Wednesday, 31 December 2014


Hindon Visit

 

 "SAVE HINDON, SAVE LIFE"

"हिंडन बचाओ जीवन बचाओ"
ब्रिटिश काउंसल ऑफ इंडिया के जल संरक्षण प्रोजेक्ट पर सेंट मेरीज क्रिश्चियन स्कूल एंवम नेपाल के अनल ज्योति बोर्डिंग स्कूल संयुक्त रुप से कार्य कर रहे हैं जिसमें दो स्कूलों के छात्र - छात्राएँ आपस में एक दूसरे को सह्योग करते हुए संरक्षण के लिए जागरुकता का कार्य कर रहे हैं l
इस श्रृखंला में सेंट मेरीज क्रिश्चियन स्कूल के 90 छात्र - छात्राएँ अपने 10 शिक्षकों के साथ हिंडन जल बिरादरी के सह्योग से गाँव सुठारी मुरादनगर हिंडन नदी के किनारे गए जहाँ पर बच्चों ने गाँववासियों से हिंडन प्रदूषण के कारण, प्रभाव और सुझावों से संबंधित 14 प्रश्न पूछे l
बच्चों, शिक्षकों एवं सुठारी वासियों ने भविष्य में साथ साथ नदी एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्यों व जागरूकता को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया l  
प्रश्नावली के समस्त प्रश्न हिंडन व हिंडन की समस्याओं को जानने के उद्देश्य से थे ताकि प्रदूषण के कारण व प्रभावों को जान कर जल व नदी संरक्षण कि नीति बनाने में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग किया जा सके l      

No comments:

Post a Comment